तुझे न दुनिया भुलाएगी,
तूने जो की आरम्भ,
क्रांति वो आएगी,
आएगा बदलाव वो,
जैसा तूने सोचा,
लायेंगे तूफ़ान हम,
सोजा, चैन से सोजा.
अभी होती जुंग शुरू,
अभी तो आगाज़ है,
हमे देगी प्रेरणा,
तेरी वो आवाज़ है,
तेरी शहादत जाया न होगी,
लेते शपथ हम है,
थमेगी तेरी न ये कथा,
ज़िंदा अभी हम है,
लेके रहेंगे हम जवाब,
तेरे हर सवाल का,
पूरा करेंगे ख्वाब हम,
तेरे हर ख्याल का,
झुकेंगे अब हम नहीं,
रुकेगा न ये काफिला,
लहरों पे चढ़ कर आयेंगे,
फतह करेंगे उनका किला,
तेरी सूरत, तेरे बोल,
अब हमारे अस्त्र है,
ख़त्म होगी रात ये,
सुन ले जो भी भ्रष्ट है.
भारत की बेटी सोजा,
याद हमें तेरी आएगी,
तेरी यादों की कसम,
क्रान्ति रंग लाएगी,
आएगा वो जलजला,
जैसा तूने सोचा,
हम लिखेंगे नयी सेहर,
वीरांगना तू सोजा!